मधेपुरा, जुलाई 1 -- सिंहेश्वर । सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जयपुरा वार्ड नंबर एक में आपसी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बाबत पीड़ित रमेश मंडल ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा की उनके पिता एक बैठकी से घर लौट रहे थे। रास्ते में दिलखुश कुमार नमक व्यक्ति ने मेरे पिता जी को जान से मारने की नियत से धक्का मार दिया। इस घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया पीड़ित के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...