कोडरमा, मई 20 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम पूतोडीह में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों में बाबूलाल प्रसाद यादव(60 वर्ष, पिता जमाली महतो) व उनके पुत्र अशोक कुमार(48 वर्ष) जबकि दूसरे पक्ष से दल्लो महतो(65 वर्ष, पिता स्व. युगल महतो, सभी ग्राम पूतोडीह निवासी) के नाम शामिल हैं। घटना के बाद परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है। खबर लिखे जाने तक थाने में आवेदन की तैयारी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...