देवघर, मई 10 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई । जिसमें एक पक्ष के एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी उसके परिवार वाले को होते ही उसे इलात के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे इलाज कर वार्ड में भर्ती कर लिया । घटना के संबंध में घायल कमलेश महथा ने बताया कि वह ठेला पर सत्तू बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है । उसी को लेकर दोपहर को ठेला लेकर निकल रहे थे। उसी क्रम में मोहल्ले के छोटू महथा ने गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर दिया । जिससे गंभीर रुप से घायल हो गए । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...