देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज मोड़ के पास गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई । जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए । मामले की जानकारी उसके परिवार वाले को होने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया । घायल गोपी महथा की पत्नी विषहरी देवी ने बताया कि शाम को पति बाजार से घर पहुंचे थे । उसे खाना देने के लिए जा रही थी । उसी वक्त गौतनी और भैंसुर के ने गाली गलौज करते हुए मार पीट कर दिया । जिससे दोनों घायल हो गए । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...