देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना के चीरोडीह गांव में आपसी एवं पुरानी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के पवन बावरी नामक युवक घायल हो गया। मामले की जानकारी उसकी पत्नी को होते ही उसे इलाज के लिए सदस्य अस्पताल पहुंचाया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि गांव के ही दो युवक द्वारा पुरानी विवाद को लेकर गाली-गलौज कर रहा था जिसका विरोध करने पर लोहे का रोड से वार कर दिया जिससे घायल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...