मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खबड़ा में आपसी विवाद में ननद और भाभी के बीच मारपीट हुई। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने सदर थाने में एफआईआर कराई है। पहले पक्ष की खुशबू सक्सेना ने ननद शिक्षिका सरिता रानी और सास सुशीला शर्मा को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष की सरिता रानी ने एफआईआर में खुशबू सक्सेना सहित चार को नामजद और दो अज्ञात को आरोपित किया है। सदर थानेदार ने बताया कि एफआईआर कर छानबीन की जा रही है। खुशबू ने पुलिस को बताया है कि उसका मायका सीतामढ़ी के डुमरा स्थित कृष्णा नगर और ससुराल खबड़ा में है। उसके पति दो साल से अमेरिका में रहते हैं। 9 अगस्त की सुबह 7:30 बजे वह मायके से ससुराल आयी। बीएड में नामांकन के लिए उसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेना था। इस बीच सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के मोरसंड निवासी उसकी ननद सरिता रा...