सीवान, मार्च 18 -- लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोला नवादा में आपसी विवाद को लेकर सगे पट्टीदारों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक - दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एक पक्ष के अवधेश सिंह की पत्नी रीना देवी के लिखित आवेदन पर बलिराम सिंह, सुरेंद्र सिंह व सिंधु देवी को नामजद किया गया है। जबकि, दूसरे पक्ष के बलिराम सिंह के आवेदन पर अवधेश सिंह, विनय सिंह, रितिक सिंह समेत सात लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के एक-एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...