नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तिलक मार्ग इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को लाठी-डंडे से पिटने का मामला सामने आया है। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घायल की पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तिलक मार्ग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 34 वर्षीय राजा को अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस ने उसके बयान पर गैर-इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल राजा अपने परिवार के साथ पंडारा रोड के पास रहता है। वह रैपीडो में बाइक चलाते हैं। पुलिस को दिए बयान में राजा ने बताया कि 14 दिसंबर की देर रात वह अपने घर के पास एक दुकान में सामान लेने के लिए आए। तभी बॉबी नाम का लड़का जिसे पीड़ित पहले से जानते है आया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें रोड के पास लाया।...