दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को इलाज के लिए मंगलवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग लाया गया। उनकी पहचान अब्दुल कयूम के पुत्र अशरफ हुसैन के रूप में की गई है। उनके सिर पर गंभीर चोट है और एक पांव की हड्डी टूट गई है। उनकी भांजी जेबा परवीन ने बताया कि रंजिश को लेकर पड़ोसी ने तीन- चार लोगों के साथ मिलकर उनके मामा पर हमला कर दिया। रॉड से उनपर वार किया गया। वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...