देवरिया, जून 16 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम । शहर के बसियवा मोहल्ले में रविवार की रात आपसी रंजिश में पिता पर ही एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मोहल्ले के रहने वाले जुनैद व उनके बेटे के बीच रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच बेटे ने पिता पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू जुनैद की पीठ में जाकर लग गया और जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचाया और बयान दर्ज किया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि पिता व बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। बेटे ने ही पिता पर चाकू से प्रहार किया है। घायल की हालत गंभीर है।...