मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के माधोपुर कोरैया टोला में दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए चिरैया सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। जहां एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान ग्रामवासी विश्वनाथ बैठा के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। जिसे शरीर में कई जगहों पर चाकू लगी है। चाकू मारने का आरोप ग्रामवासी चूल्हाई महतो के पुत्र ध्रुव कुमार पर लग रहा है। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस वहां पहुंच कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आवेदन पत्र नहीं देने के कारण घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं च...