मधुबनी, अगस्त 29 -- लौकही, निज संवाददाता। अंधरामठ थाना के सुव्वाटोल में गुरूवार की रात्रि को आपसी रंजिश में गोली चली,इसमें अशोक यादव 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली युवक के पीठ में लगी है। उसे लौकही सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां से पटना रेफर किया गया है। घटना की बाबत अंधरामठ थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अभी जख्मी का इलाज चल रहा है। घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि युवक शौच के लिए घर से निकला था,जहां पहले से घात लगाये बदमाशो ने उसपर गोली चला दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से अभी एक खाली खोखा बरामद किया गया है। जख्मी के फर्द बयान के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बतादें कि घटना स्थल का दौड़ा फुलपरास के डीएसपी अमित कुमा...