बेगुसराय, मई 17 -- बीहट। एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट नगर परिषद वार्ड 22 महादलित मुहल्ले में आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी होने वालो में मनोज मल्लिक का पुत्र नीतिश कुमार, स्व. योगेन्द्र मल्लिक का पुत्र महेश मल्लिक तथा महेश म्ल्किक का पुत्र राजू म्ल्किक है। तीनों को इलाज के लिए परिजन बरौनी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले गये हैँ। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेगूसराय ले जाया गया है। थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि मारपीट होने की सिर्फ सूचन दी गई है। आवेदन मिलने पर जांच के बाद दोषी के विरूद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...