रायबरेली, मार्च 12 -- ऊंचाहार। ऊंचाहार क्षेत्र में पुलिस ने 175 स्थानों पर होलिका दहन स्थलों को चिन्हित कर लिया है। हालांकि ऊंचाहार में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा ने जिले में एक मिसाल पेश की है। यहां त्यौहार पर कभी भी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा नहीं हुआ है। बावजूद होली के दिन रमजान का जुमा होने पर पुलिस सतर्क है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि संवेदनशील गांव और स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...