देवघर, जून 6 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में सीओ संजय शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सीओ ने बकरीद पर्व आपसी भाईचारे के बीच मनाने का आह्वान किया। थानेदार प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्व में कोई दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने गांव-घरों में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व का आनंद लेना चाहिए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की उन्हें तुरंत खबर मिलनी चाहिए। थानेदार ने आगे लोगों को आश्वस्त किया कि सभी चौक-चौराहे पर पुलिसबलों की तैनाती होगी। किसी प्रकार की सूचना उन्हें भी दी जा सकती है। उधर बैठक में पहुंचे जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सदिक अंसारी, मुख़्तार अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी आदि ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आजतक यहां आपसी भाईचारे के बीच पर्व मनाने की परंपरा चली आई...