गंगापार, सितम्बर 21 -- पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दशहरा सहित विभिन्न त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की बात कही। कोतवाल ने कहा कि सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि पुलिस का मोबाइल नंबर अपने पास रखे, किसी भी अनहोनी घटना होने के पहले पुलिस को तत्काल जानकारी दें। कहा कि अराजकतत्वों व संदिग्धों पर पूरी नजर रखे। उन्होंने मौके पर उपस्थिति चौकी प्रभारी सिरसा सिरसा अनिल पांडेय, चौकी प्रभारी मेजारोड सुधीर कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी जेवनिया सुमित त्रिपाठी, कोहड़ार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह से कहा कि वह सभी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...