गोंडा, मई 20 -- मनकापुर, संवाददाता। आपसी भाई चारा के साथ आगामी त्यौहार बकरीद व चहल्लुम शासन के निर्देश अनुसर मनाया जायेगा। ये बातें एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने कोतवाली परिसर मे आयोजित शान्ति कमेटी बैठक मे मौजूद दोनों समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। सीओ उदित नारायण पालीवाल ने मे कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि आगामी मोर्हरम मे रखे जाने वाला ताजिया मात्र 15 फीट की ऊंचाई पर हो। उसका पालन सभी ताजियादारो क पालन करना होगा। उन्होने कहा कि पुलिस का सहयोग हमेशा रहेगा और पुलिस भी चाहती है कि आप लोग भी पूर्ण सहयोग करे। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने कहा कि सभी एक दूसरे का सहयोग करे। इस मौके चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी, सभासद वैभव सिह, श्याम नरायन जयसवाल, मोहम्मद याशीन, तनवीर खान, मोहम्मद यासीन खान जुलिफुक्कार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद ...