जमुई, जुलाई 4 -- खैरा, निज संवाददाता खैरा प्रखण्ड क्षेत्र के गरही थाना अंतर्गत गरही डैम के बीचों बीच बने बूढ़वा बाबा के मजार पर हर साल की तरह इस साल भी 7 मोहर्रम को दस्तूर के मुताबिक वर्षों से हो रहे उर्स के मौके पर बाबा में आस्था रखने वाले हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग जमुई, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, गिरिडीह सहित अन्य जिलों के हजारों की संख्या में लोग मिन्नते पूरी होने के पश्चात खस्सी और मुर्गा देकर सिरनी और पानी का नियाज़ देकर अपनी खुशी का इजहार करते है। इस मौके पर इंजी0 नौशाद आलम अपने अन्य साथियों एवं गरही थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल एबं एस एस बी जवानों के साथ पहुंच कर लोगो की खुशियों में शामिल हुए और सुरक्षा के चाक चौबंद करवा कर शांति व्यवस्था स्थापित कर आपसी प्रेम और भाईचारे की मिशाल पेश की। जिसमें मजार कमिटी के भाई...