मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में भाजपा की अंदरूनी राजनीति भी गरमाने लगी है। पार्टी के तीन मजबूत नेताओं ने अपने शुभचिंताकों के साथ चार दिन में दूसरी बैठक की। इसमें नेताओं ने संदेश दिया कि उनमें आपसी प्रतिद्वंद्विता नहीं है। टिकट मिलने की स्थिति में एक-दूसरे का पूरा सहयोग करेंगे। अफवाह फैलायी जा रही है कि किसी एक को विधानसभा चुनाव में मौका मिलने पर बाकी भीतरघात करेंगे। दो दिन पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के कार्यालय में हुई बैठक के बाद भाजपा नेता दूसरी बार शनिवार को बैठे। माड़ीपुर स्थित एक होटल में आयोजित इस बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ राम बाबू ठाकुर, महासचिव सचिद...