मुजफ्फर नगर, मई 9 -- छपार। छपार क्षेत्र के गांव बरला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी मनाई। बरला में समाजसेवी रिटायर्ड इंजीनियर ब्रज भूषण त्यागी ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देशवासियों में खुशी का माहौल है। फैयाज त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार जो कहती है, सो करती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार पाकिस्तान को ऐतिहासिक सबक सिखाएगी। भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेकर जो कार्य किया है, वह बड़ा सराहनीय है। इस दौरान अमन त्यागी, मास्टर योगेंद्र त्यागी, मास्टर मोहर्रम त्यागी, अब्दुरब त्यागी, हरिओम त्यागी ,नितिन त्यागी, राहुल त्यागी, मुनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...