टिहरी, जुलाई 7 -- जनपद टिहरी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन लगाम के तहत एक माह में 935 चालान कर कुल 3.09 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 7 जून से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य हुड़दंग करने वालों, रैश ड्राइविंग, सार्वजनिक स्थानों पर शराब व मादक पदार्थों का सेवन, वाहनों में काली फिल्म व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। एसएसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब या नशे का सेवन करने वालों पर अब तक 710 चालान किए गए हैं। वहीं, काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ 113 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर 25 चालान और 21 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ 64 चालान किए गए हैं। उन्हो...