हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़।मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा एक सताह का विशेष अभियान आरेशन नकेल चलाया गया। इस दौरान रेंज के सभी थाना पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके मंगलवार को पुलिस विभाग द्वारा आंकड़ों का सार्वजनिक किया गया। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बीती 23 नवंबर से 30 नवंबर तक एक सप्ताह का विशेष अभियान ऑपरेशन नकेल संचालित किया गया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना एवं सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाना था। इसके अलावा सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करना था। इसमें विशेष रुप से अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण, फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलने वाले वाहनों, फर्जी परमिट एवं परमिट की शर्तों का उल्लघन करन...