आजमगढ़, अक्टूबर 27 -- संजरपुर (आजमगढ़) संवाददाता। मेंहनगर कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। परिजनों ने सोमवार की सुबह सरायमीर थाने पर शव लेकर पहुंच गए। मृत महिला के पति ने डाक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार कर लिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव निवासिनी 33 वर्षीया अनीता सोनकर पत्नी बिंदू सोनकर को पथरी के आपरेशन के लिए परिजनों ने मेंहनगर स्थित एक नर्सिंग होम में 24 अक्तूबर को भर्ती कराया था। 25 अक्तूबर को उसका आपरेशन हुआ था। परिजन का कहना है कि आपरेशन के बाद अनीता को अत्यधिक रक्त स्त्राव होने लगा। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से 26 अक्तूबर की शाम को उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर ने अनीता को र...