गढ़वा, दिसम्बर 5 -- मझिआंव। प्रखंड प्रमुख ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर अंचल में कार्यरत आपरेटर सत्य प्रकाश विश्वकर्मा को कार्य मुक्त करने, उसकी कार्यों की जांच करते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में प्रखंड प्रमुख आरती दुबे के द्वारा लिखा गया है कि तत्कालीन सीओ प्रमोद कुमार के व्यक्तिगत लगाव व बाह्य श्रोत के द्वारा बिना कोई विज्ञापन निकाले, बिना कोई सरकार के गाईडलाईन के ही ऑपरेटर सत्य प्रकाश को फर्जी तरीके से मझिआंव अंचल में ऑपरेटर पद पर बहाल कर दिया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...