चित्रकूट, नवम्बर 8 -- राजापुर तहसील के अरछा बरेठी निवासी धनंजय ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने गांव में आपरेटर के लिए पांच अगस्त को ग्राम सचिवालय में आवेदन जमा किया था। लेकिन उसके आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया गया। जबकि चयनित अभ्यर्थियों से मेरिट में उसके अंक अधिक है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। दो लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का किया संचय चित्रकूट। मऊ कस्बा स्थित महिला घाट पुल के नीचे यमुना नदी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रैचिंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें उच्च गुणवत्ता युक्त भारतीय मेजर कार्प (रोहू, कतला एवं नैन) का करीब दो लाख मत्स्य अंगुलिकाएं संचय किए गए है। इस दौरान विधायक मऊ-मानिकपुर अविनाशचंद्र द्विवेदी, जयप्रकाश पांडेय, प्रेमचन्द्र निषाद, पारुल सिंह नायब तहसीलदार मऊ, भानुचंद्रा, सहायक निदेशक मत्स्य आदि लो...