हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर। डीएम ने आपराधिक प्रवृत्ति के आठ लोगों को जनपद की सीमा से छह माह के लिए जिला बदर किया है। उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिन आठ लोगों को जिला बदर किया गया है उनमें अनिल सिंह निवासी ग्राम रूरीपारा थाना ललपुरा, इमरान खान उर्फ इबरान निवासी ग्राम छिबौली थाना जरिया, आशिक निवासी मोहल्ला गढ़ी वार्ड नं. तीन सुमेरपुर, अनूप उर्फ अनोखे निषाद निवासी पुराना बेतवा घाट हमीरपुर, गंगू उर्फ राजाबाबू निवासी ग्राम बड़ागांव हमीरपुर, सत्येंद्र निवासी अतरौली थाना जरिया, पवन खटिक निवासी ग्राम सदर (कैथा) थाना राठ व मूलचंद्र निवासी ग्राम कुपरा थाना जलालपुर हैं। डीएम ने इन आठ प्रकरण में पाया कि इन सभी की गतिविधियां समाज के लिए हानिकारक हैं तथा उनकी ख्याति दु:साहसी एवं समुदाय के लिए खतरनाक प्रवृत्ति की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...