गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन के निर्देशानुसार गुरुवार को महिला थाना सेक्टर-51 में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीपी सुरेंद्र कौर और थाना प्रबंधक सुमन ने की। जिसका उद्देश्य पुलिस स्टाफ और आम लोगों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के निवारण और बचाव के बारे में जागरूक करना था। जागरूकता कार्यक्रम में महिला अपराध, साइबर अपराध और सोशल मीडिया अपराध सहित कई अन्य प्रकार के अपराधों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित स्टाफ और आम नागरिकों को अपराधों की पहचान करने,अपराधों से बचाव के तरीके अपनाने और अपराध होने पर क्या करें जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। विशेष अधिनियमों और सुरक्षा पहलों की जानकारी पुलिस ...