सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सुप्पी। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के 11 पंचायतों के 794 अपराधिक छवि के लोगों को चिन्हित कर बीएसएन की धारा 126 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। जिसमें से सात लोगों के विरुद्ध सीसीए एवं 302 लोगों को बाउण्ड भरवाया गया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित आवश्यक कागजात अगली कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी सदर में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...