मुजफ्फरपुर, जून 27 -- सरैया। व्यवसायी संघ ने गुरुवार को तिरहुत रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। इसमें सरैया अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। बताया कि सरैया, जैतपुर और पारू थाना क्षेत्रे में लूट, चोरी, डकैती और हत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इससे क्षेत्र के व्यवसायियों में आक्रोश है। संघ ने घटनाओं की गंभीरता से जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार गुप्ता, नन्हक साह, उमेश कुमार एवं धीरज कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...