मधेपुरा, दिसम्बर 1 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। श्रीनगर, कुमारखंड , बेलारी व भतनी थाना परिसर में सभी ग्रामीण पुलिस की साप्ताहिक परेड हुई। इस दौरान थानाध्यक्षों ने परेड का निरीक्षण किया और सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीण पुलिस को रात्रि गश्ती और ड्यूटी स्थल पर मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ग्रामीण पुलिस को अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण, कुमारखंड प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार, बेलारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार व भतनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने थाना में साप्ताहिक परेड में ग्रामीण पुलिस को कर्तव्य निर्वहन का पाठ पढ़ाया। आप...