गोरखपुर, मई 21 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के बुदहट गांव में विधायक निधि से बन रही आरसीसी सड़क को एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के सामने थोड़ा ऊंचा कराकर नाली निर्माण कर चैंबर बनवाया जा रहा था। इसका गांव के ही त्रिपुरारी शुक्ला ने विरोध किया कि चेंबर ऊंचा होने से रास्ते मे अवरोध उत्पन्न होगा। इसके बाद चेंबर बनवा रहे कन्हैया के परिजनों ने मिलकर पीड़ित त्रिपुरारी शुक्ला के सर पर फावड़े से मारकर घायल कर दिया। इससे त्रिपुरारी शुक्ला बुरी तरह घायल हो गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमीषा, अंशु पुत्री अनिल शुक्ला और माधुरी शुक्ला पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...