देहरादून, अगस्त 10 -- कांग्रेस आपदा से लड़ने के लिए अपनी अलग टीम बनाएगी। इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल रामरतन सिंह नेगी को सौंपी है। टीम में कांग्रेस के साथ ही भूतपूर्व सैनिक, सेवादल, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के ऐसे कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा, जो ऐसी स्थितियों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद कर सकें। उत्तरकाशी के आपदा ग्रस्त धराली से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के लौटने के बाद यह फैसला लिया गया है। करन माहरा ने दावा किया की धराली पहुंचने और वहां से वापस लौटने में उन्होंने कुल 70 किमी. पैदल चले हैं। करन माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर बनने की बात करते हैं। धराली आपदा से हमने यह सीखा है कि विपक्ष को भी ऐसी परिस्थितियों के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। इसकी जिम्मेदारी कांग...