बांका, मई 20 -- बांका, एक संवाददाता। जिला अंतर्गत मानसून के दौरान विशेषकर माह जून से अगस्त तक वज्रपात की घटनाएं काफी बढ़ जाती है इस दौरान जान-माल की क्षति होने की संभावना बनी रहती है। जागरूकता के अभाव में कई लोग वज्रपात की चपेट में आ जाते हैं क्योंकि उन्हें इससे बचाव के उपायों की पर्याप्त जानकारी नहीं होती। इसी परिप्रेक्ष्य में वज्रपात से जान-माल की हानि को न्यूनतम करने, प्रभावी आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने तथा आमजन को सतर्क और जागरूक करने हेतु विशेष जन-जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की औपचारिक शुरुआत सोमवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा नुक्कड़ नाटक टीमों को हरी झंडी दिखाकर की गई। 19 मई 2025 से 23 मई 2025 तक तीन सांस्कृतिक टीमों द्वारा जिले के चिन्हित संवेदनशील पंचायत क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन स्थानों पर नुक्कड़ ना...