दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। बाढ़ प्राभावित दरभंगा जिले में आपदा के समय तुरंत बचाव तथा राहत सुनिश्चित करने तथा स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए बिहार सरकार ने दरभंगा में आधुनिक जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह बाढ़ से बचाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ये बातें रविवार को स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर कही। उन्होंने बिहार सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फैसिलिटी सेंटर से आपदा के समय तुरंत राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय युवाओं को कम समय में प्रशिक्षण देकर उन्हें बचाव कार्य में शामिल कर लिया जाएगा ताकि बाहर से राहत तथा बचाव दल को बुलाने एवं उनके ऊपर की आत्मनिर्भरता समाप्त हो जाए। सांसद डॉ....