कन्नौज, मार्च 5 -- कन्नौज l आपदा प्रबंधन के तहत जन जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत आपदाओं से निपटने की जानकारी दी गई। तिर्वा स्थित डा. भीम राव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज एवं तहसील सभागार छिबरामऊ में प्रशिक्षण/जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl मेडिकल कॉलेज में सभी छात्र -छात्राओं एवं तहसील सभागार छिबरामऊ में अधिकारी,कर्मचारीयों को आपदा से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाए l इस दौरान प्रमुख रूप से सर्पदंश,आगजनी,गैस रिसाव, सिलेंडर की आग,वज्रपात ,भूकम्प,सी.पी.आर,डूबने से बचाव के लिये विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...