फरीदाबाद, मई 21 -- नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिले के 1100 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। ये वॉलंटियर किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासन की मदद करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। उपायुक्त ने यह जानकारी बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। हरसैक से फोटो रिपोर्ट मंगवाई गई है ताकि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। पड़ोसी राज्यों से भी सूचना ली जा रही है और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। डीसी मीणा ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और ड्राइवर की गलती से हो रहे हैं। लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। प्रशासन का लक्ष्य सड़क हाद...