कटिहार, अगस्त 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिला आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली से आई विशेषज्ञ टीम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाएं, मानक संचालन प्रक्रिया और एनडीएम ए द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिकाओं को साझा किया गया। टीम ने उपस्थित पदाधिकारियों को आपदा की स्थिति में त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में कई सुझाव दिए। आपदा को लेकर करें जागरूक इसके अलावा आपदा से जुड़ी प्रचार-प्रसार सामग्रियों, जरूरी दस्तावेजों और जन-जागरूकता अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता ...