हरदोई, मई 8 -- हरदोई। कलेक्ट्रेट स्थित विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के दृष्टिगत परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉकड्रिल के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी ओर से सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें। विद्यालयों में छात्रों को सुरक्षात्मक तैयारियों की जानकारी दी जाये। आपदा से निपटना हर किसी का सामूहिक दायित्व है। डीएम ने कहा कि लोगों को किसी भी अफवाह से बचने की जानकारी दी जाये। मजबूत सूचना तंत्र विकसित किया जाये। लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएं। किसी आपात स्थित में क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में बताया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें और बिजली के उपकरण बन्द कर दें। इन्वर्टर और जेनरेटर बन्द करें ताकि बाहरी रोशनी समाप...