हरिद्वार, सितम्बर 9 -- डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर में मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मनोज खण्डवाल ने बच्चों को भूकंप, बाढ़, सूखा, आग, बिजली गिरना, तूफान और गैस लीकेज जैसी आपदाओं के समय बरती जाने वाली सतर्कता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घबराने के बजाय सजगता और सूझबूझ से काम लेना ही आपदा से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। बच्चों को कुत्ते और सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी भी दी गई। मनोज खण्डवाल ने कहा कि सही समय पर उपचार और सही जानकारी से कई बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...