प्रयागराज, सितम्बर 8 -- बाढ़ राहत कार्य के लिए कैंट मैरिज हॉल में लगाए गए लेखपाल कैलाश किशोर को लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है। नायब तहसीलदार उत्तरी की आख्या रिपोर्ट में दी गई जानकारी के बाद कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैलाश किशोर निरीक्षण के दौरान कभी भी शिविर में नहीं मिले। एक प्रकरण में मांगे गए स्पष्टीकरण का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया। वहीं कई शासकीय कार्यों में लापरवाही पाई गई है। उन्हें बाढ़ राहत, फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही करने, अफसरों के आदेश की अवलेहना करने के कारण निलंबित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...