फरीदाबाद, जुलाई 22 -- पलवल। जिला सचिवालय परिसर में मंगलवार को भूकंप जैसी आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में एनडीआरएफ, सीआरडीएफ, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी कैडेट्स और सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय समन्वय मजबूत करना और तैयारियों की जांच करना था। मॉक ड्रिल के दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ स्वयं इंसिडेंट कमांडर की भूमिका में उपस्थित रहे और राहत कार्यों की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। जैसे ही आपदा से संबंधित सायरन बजा, सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने दफ्तरों से बाहर आ गए। इसके तुरंत बाद एनडीआरएफ और सीआरडीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का अभ्यास किया गया। टीमों ने घायलों को स्ट्रेचर व कंधों पर बाहर लाकर पास ही लगे मेड...