हाथरस, नवम्बर 28 -- हाथरस। आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जनपद हाथरस से 12 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु चयनित 50 आपदा मित्र स्वयंसेवकों के दल को जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ को रवाना किया। 12 दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में जिले से आपदा प्रबन्धन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित 50 स्वयं सेवकों को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया कि लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि प्रशिक्षण के बाद ये युवा जनपद...