भागलपुर, जुलाई 22 -- सुल्तानगंज। जिला आपदा मित्र संघ सोमवार को जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार की शाम प्रखंड मुख्यालय से कैंडल मार्च निकालकर डूबने से हुई आपदा मित्र अभय राज, के आवास शाहाबाद पहुंच श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। संघ के जिला महा निदेशक मुख्तार खां ने बताया कि हमारी मांग है कि मृतक को शहीद का दर्जा देते मृतक के परिवार को बीस लाख मुआवजा दिया जाय। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम पूरे बिहार में सभी जिलों में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...