औरैया, जनवरी 1 -- आपदा मित्र योजना के तहत द्वितीय चरण में चयनित 52 स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए एसडीआरएफ मुख्यालय लखनऊ रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को रवाना किया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये स्वयंसेवक जिले में आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में कार्य करेंगे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 दिन के इस विशेष प्रशिक्षण से स्वयंसेवक आपदाओं के दौरान त्वरित राहत और बचाव कार्य करने में सक्षम बनेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से आपदाओं में होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से आपदा मित्र योजना लागू की गई है। योजना का संचालन आपदा मोच...