मेरठ, जून 17 -- छावनी क्षेत्र में सोमवार को गाड़ी चला रहे एक सैन्य अफसर को हार्ट अटैक आ गया। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे आपदा मित्र निखिल कुमार की नजर सैन्य अफसर पर पड़ी। उन्होंने तुरंत आसपास सेना के जवानों को सूचना दी। सैन्य अफसरों और जवानों की मदद से उन्हें सीपीआर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डालुहेड़ा निवासी आपदा मित्र निखिल ने बताया कि वह औघड़नाथ मंदिर वाले रास्ते की तरफ से बाइक लेकर जा रहे थे। अचानक एक सैन्य अधिकारी को गाड़ी चलाते हुए संतुलन बिगड़ते देखा। सैन्य अधिकारी को हार्ट अटैक आया था। उन्होंने तुरंत पास मौजूद सैन्य अफसरों, जवानों को जानकारी दी। उनसे मदद ली। फर्स्ट एड के तौर पर सीपीआर दिया। मुंह से हल्का खून भी आ रहा था। सैन्य अधिकारी ने आंखें खोली तो उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। निखिल ने बताया ...