चमोली, अगस्त 25 -- थराली के नगर प्रमुख सुनीता रावत ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, बार्ड सदस्य दिवाकर नेगी एवं क्षेत्र पंचायत के प्रमुख प्रवीण पुरोहित के साथ सोमवार को थराली के आपदा प्रवाहित क्षेत्र का निरीक्षण किया। नगर प्रमुख ने थराली बाजार, नासिर बाजार आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान वह प्रभावितों से मिलीं और उनकी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की। नगर अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र में आई आपदा में लोगों की परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। जिसका नगर पंचायत की टीम द्वारा आकलन किया जा रहा है।, उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद की का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में आपदा के दौरान कई स्थानों पर रात को स्ट्रीट लाइट की समस्या थी। जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है। इसके अलावा नुकसान का...