उत्तरकाशी, सितम्बर 30 -- बीते दिनों नौगांव नगर पंचायत में आई दैविक आपदा से प्रभावित लोगों के लिये संरक्षण सामाजिक समिति देहरादून ने आवश्यक सामग्री वितरित की, जिसमें गर्म कपड़े, रजाई, गद्दे, कंबल, साबुन जैसी आवश्यक सामग्री को वितरित किया। नगर क्षेत्र में रहने वाले मजदूर और पर्यावरण मित्रों सहित लगभग बीस अन्य परिवारों को सामग्री वितरित की गई जिसका विवरण समिति के सचिव नरेश नौटियाल ने किया। नरेश ने बताया कि यह आवश्यक सामग्री देवलसारी वार्ड में रहने वाले प्रभावित लोगों को संरक्षण सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा बांटी गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बीस परिवारों के अलावा मजदूर और पर्यावरण मित्र शामिल थे। नगर पंचायत वार्ड में आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिये सभासद लता नौटियाल ने संरक्षण सामाजिक कल्याण समिति देहरादून का आभा...