देहरादून, जुलाई 5 -- देहरादून सदर तहसील के तहत 24 आपदा प्रभावित लोगों को 7.85 लाख रुपये की तत्काल सहायता धनराशि के चेक दिए गए। यह धनराशि अतिवृष्टि के कारण मानव क्षति, कच्चे और पक्के भवन के आंशिक क्षति होने पर दी गई। देहरादून कारगी ग्रांट में पक्का आवासी मकान क्षतिग्रस्त होने पर मोहम्मद शाहिद को 1.20 लाख रुपये, मोहम्मद शाहिद पुत्र असगर को 1.20 लाख रुपये के साथ ही पेड़ गिरने से कावंली निवासी अरविन्द पुत्र प्रेम लाला की मृत्यु होने पर उनके परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई। गढ़ी कैंट में पक्का भवन आंशिक क्षति होने पर प्रभावित अमित कुमार शर्मा को 11500 रुपये, रिखौली में कच्चा भवन आंशिक क्षति पर सविता देवी, अर्पित बिष्ट को चार-चार हजार, योगेश क्षेत्री और घंघोड़ा में भक्त बहादुर को उनका पक्का भवन आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर 6500 की सहायत...