पौड़ी, अगस्त 17 -- जिले के पाबौ ब्लाक में आई आपदा के बाद प्रभावित परिवारों को लगातार राहत सामग्री और आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। रविवार को सैंजी व बुरांशी गांवों में आपदा पीड़ितों को राहत चेक और राशन किट वितरित किए। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत व मनवर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रभावित परिवारों को निरंतर सहायता दी जा रही है। सैंजी गांव में 84 आपदा पीड़ितों को 5 लाख 46 हजार रुपये के राहत चेक वितरित किए गए। वहीं, बुरांशी गांव में 37 परिवारों को 2 लाख 40 हजार रुपये के चेक और राशन किट उपलब्ध कराए गए। इस दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...