देहरादून, सितम्बर 16 -- देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी एवं आप नेता रविंद्र सिंह आनंद ने सहस्त्रधारा के कालीघाट क्षेत्र में अतिवृष्टि का जायजा लिया। कहा कि सड़के मलबे और पानी से बह गई हैं। काफी नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, जिस कारण इस क्षेत्र में लाइट भी नहीं है। एसडीएम, एसएसपी, कानूनगो, पटवारी आदि कई अधिकारियों से जल्द से जल्द आपदा प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने की बात कही। इस दौरान रोहित बिष्ट, हरेन्दर रावत, धर्मेंद्र रावत, दानू, आशीष अग्रवाल, राहुल बंसल, मुकेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...